हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक कल, यह हाेगा बड़ा फैसला

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार सुबह सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में आयोजित की जाएगी। कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। कैबिनेट की बैठक में शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस तैयार की जा सकती है। 25 नवंबर को सभी शिक्षण संस्थानों में दी गई छुट्टियां खत्म हो रही हैं। ऐसे में सरकार केबिनेट में स्कूलों में क्लास से लगाने के बजाय ऑनलाइन पढ़ाई को फिर से शुरू करने का निर्णय ले सकती है।

इसके अलावा बैठक में धर्मशाला में शीतकालीन सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कैबिनेट में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कारोना के मामलों को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। इसमें काेरोना के बीच दी गई छूट पर ओर अधिक सख्ती बरतने पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा भी विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों एवं अन्य निर्णयों पर भी मोहर लग सकती है।