प्री जनमंच में लगभग 405 शिकायतें आईं, माैके पर हुआ निपटारा

शैलेश शर्मा। चंबा

हिमाचल प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण 23वां जनमंच का आयोजन आज चंबा जिला के तीसा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने की और सबसे पहले सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल को देखा साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं की भी जानकारी ली। साथ ही विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्टाल अलग से लगाए थे। हालंकि उसके बाद जनमंच शुरू हुआ और लोगों की शिकायतें सुनने का सिलसिला भी जारी हुआ।

हालंकि प्री जनमंच में करीब 405 शिकायतें आई थी, जिनका निपटारा मौके पर ही किया गया था, उसके बाद 32 शिकायतें आई थी, जिनमें 16 का निपटारा मौके पर कर दिया। हालांकि बाकी की शिकायतें संबंधित विभागों को सोंपी गई है और उन्हें जल्द निपटाने के लिए कहा है। हालंकि विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा की जयराम ठाकुर सरकार का जनमंच कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है। इसमें लोगों को तुरंत समाधान मिलता है।

वहीं, दूसरी विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार का जनमंच बेहतर कार्यक्रम है, जो लोगों की समस्या का मौके पर सामधान करता है। हालांकि हमारे पास 405 प्री जनमंच में शिकायतें आई थी, जिनका निपटारा कर दिया गया था, उसके बाद आज 32 शिकायतें आई थी, उनमें से 16 का निपटारा मौके पर कर दिया गया, बाकी सबंधित विभागों को सौंपी गई हैं और उन्हें एक सप्ताह के भीतर समाधान करने को कहा गया है। हालंकि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है।