एबीवीपी तकीपुर इकाई ने प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति को भेजा ज्ञापन

अंकित वालिया। कांगड़ा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा की तकीपुर इकाई द्वारा प्रधानाचार्य के माध्यम से आज कुलपति को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिनमें यूजी व पीजी के आधे-अधूरे परीक्षा परिणाम शीघ्र पूरे घोषित करने, महाविद्यालयों में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए दाखिले की तिथि को बढ़ाने, प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में स्थाई प्रधानाचार्यों की नियुक्ति करने, जो छात्र कोविड-19 के दौर में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं।

उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने का मौका देने, जिन छात्रों की किन्ही कारणों से एसेसमेंट और असाइनमेंट के नंबर नहीं लगे हैं, उन छात्रों के लिए असेसमेंट और असाइनमेंट के नंबर लगाने हेतु पोर्टल खोला जाना व सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाना शामिल है। इस दौरान एबीवीपी की ओर से प्रांत कार्यकारणी सदस्य निचिकेत, शक्ति शर्मा, सपना, शगुन डोगरा, काजल, शमा, समीक्षा व शिल्पा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।