पुलों व सरकारी भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं : गोबिंद सिंह ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने अधिकारियों को सड़कों, पुलों व सरकारी भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जगतसुख पंचायत में सोमवार को मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग पर 18.13 करोड़ से सात पुल तैयार हो रहे हैं। 2.18 करोड़ का काइस पुल, 1.39 करोड़ का सजला नाला पुल, 1.48 करोड़ का राऊगी नाला पुल, 1.28 करोड़ की लागत से प्रीणी पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 1.70 करोड़ की लागत से छाकी नाला पुल, 2.30 करोड़ से जगतसुख पुल व 1.80 करोड़ की लागत वाले हरिपुर पुलों का निर्माण प्रगति पर है। वामतट के अनेकों गांवों को पुलों के निर्माण से सुविधा मिली है।

रामशिला-रायसन-ब्यासर तट 40 किलोमीटर लंबी सड़क के विस्तार व इसे पक्का करने का कार्य प्रगति पर है और इस पर 19 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। सोजल-तांदुला नई सड़क का निर्माण तथा सोलंगनाला गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जगतसुख पंचायत को 400 केवी की अतिरिक्त लाइन दी गई है जिस पर 9.84 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान बुध राम और वरिष्ठ कार्यकर्ता रोशन लाल शर्मा ने मंत्री से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनाने तथा चचौहली ऐतिहासिक मेले को जिलास्तरीय करने की मांग उठाई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, मनाली मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, खुशाल शर्मा, मीना ठाकुर, तीर्थ राम, प्यारेलाल कायस्थ, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रोशन लाल शर्मा मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने टैक्सी यूनियन मनाली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुलाकात की। उन्होंने यूनियन के समस्त सदस्यों से अपील है कि आप पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के साथ साथ कोविड के नियमों का पालन सुनिश्चित करें। इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविद ठाकुर ने नागरिक अस्पताल मनाली में कोरोना टीका लगवाने आए लोगों से मुलाकात भी की।