बीड़-बिलिंग में जीप हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत, 9 घायल

शुभम सूद। बैजनाथ

पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में जीप हादसे में 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि हादसे में चार पायलटों सहित कुल नौ लोग घायल हुए हैं। इनमें सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण जीप की तेज रफ्तारी और सामने से एक स्कूटी के आने को माना जा रहा है। इस स्कूटी को दो पर्यटकों ने बीड़ में किराये में लिया था।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले रिषभ त्रिपाठी बेंगलुरू में रहते हैं। वह अपने बेटे आदविक त्रिपाठी 12 और पत्नी शारदा त्रिपाठी के साथ घूमने अपनी जान पहचान के एक परिवार के पास पालमपुर आए थे। यहीं से बुधवार को वे विपल सूद पुत्र डॉ. बीके सूद निवासी घुग्घर टांडा, पालमपुर के साथ पैराग्लाइडिंग करने के लिए बिलिंग जा रहे थे। उन्होंने बीड़ में इसके लिए बुकिंग की।

पैराग्लाइडिंग एजेंसियों की ओर से उपलब्ध करवाई गई मालवाहक जीप में बैठ गए। इस जीप में चालक सहित चार पायलट भी सवार थे। जैसे ही यह गाड़ी बीच रास्ते में पहुंची, तो सामने से एक स्कूटी भी आ गई। तेज रफ्तारी के कारण चालक जीप पर नियंत्रण नहीं रख पाया और जीप नीचे जंगल की तरफ लुढ़क कर पेड़ों से जा टकराई। घटना में 12 साल के आदविक त्रिपाठी की मौत हो गई। थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।