इंडियन हैल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष हुए दुर्घटना के शिकार

ज्योति स्याल। ऊना

ऊना रामपुर हरोली मार्ग पर बीती रात एक बाइक नील गाय से जा टकराई एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, आप को बता दे को जिला ऊना के प्रसिद्ध समाज सेवी प्रिंस ठाकुर रोज की तरहा अस्पताल ऊना में गरीब परिवार के मरीजों का हालचाल पूछ कर रात तकरीबन 10 बजे ऊना अस्पताल से अपने घर हरोली की ओर निकले थे कि रास्ते मे उनका एक नीलगाय से टकराने के कारण दुघर्टना हो गई।

इस मौके पर प्रिंस ठाकुर ने बताया कि वो अपनी बाइक पर सवार हो कर घर जा रहे थे तेज बारिश व तूफान के चलते आगे से आई आचनक नीलगाय के साथ वो टकरा गए। नील गया तो वहां से भाग गई लेकिन में नीचे खड़ में जा गिरा, 2 लोगो ने मुझे तुरंत अस्पताल पहुचाया, जहां फास्टेट दिया गया। डॉक्टरों की माने तो उनकी बाइ टांग में खुला जख्म है और साथ मे टांग टूट चुकी है जल्द ऑपरेशन करना ज़रूरी है अन्यथा इंफेक्शन हो सकता है इतवार होने के कारण सरकार अस्पताल में हडिडयों का डॉक्टर नही आ पाएगा।

इसलिए वहां पंहुचे उनके अन्य समाज सेवी कार्यकर्ताओ ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल शिवम ऑथर्थो केयर पहुचाया। जहां उनका आगे का इलाज शुरू हो चुका है। बता दें कि प्रिंस ठाकुर ने इंडिया हेल्पिंग हेड संस्था के माध्यम से कई गरीब परिवारों का साथ देते हुए उन्हें आर्थिक व राहत सामग्री प्रधान की थी, ये उन्ही लोगो की दुआएं है कि इतना ग़ंभीर एक्सीडेंट होने के बाबजूद वो अब ठीक है।