आश्रय फाउंडेशन ने पुलिसकर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने के लगाए आरोप

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

 

जिला मंडी के सुंदरनगर में एक समाजिक संस्था आश्रय फाउंडेशन के द्वारा बीएसएल पुलिस थाना के पुलिसकर्मियों पर दादागिरी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में आश्रय फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जैसे ही ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए आश्रय फाउंडेशन के नरेश चौक स्थित ऑफिस में पीड़ित लोग पहुंचे तो स्टाफ ने तमाम एहतियात बरते हुए मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर को सैनिटाइज कर उनको सुपुर्द किया।


इस दौरान वहां पर बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर के पुलिस जवान पहुंचे और मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर देने के बाद जैसे ही फाउंडेशन के सचिव राजेश कलसी ने मास्क और हाथ को सैनिटाइज करने के लिए अपने ऑफिस में बैठे तो वैसे ही पुलिस के जवानों ने आकर चालान कर दिया। आश्रय फाउंडेशन के सचिव राजेश कलसी ने कहा कि उन्हें चालान किए जाने का दुख नहीं है । बल्कि जो भाषा शैली और दुर्व्यवहार पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गया वो पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के इस प्रकार के व्यवहार से आश्रय फाउंडेशन का स्टाफ काफी आहत है ।

इस संदर्भ में उन्होंने एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री को शिकायत पत्र भेजकर बीएसएल पुलिस थाना पुलिस के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है । ताकि आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार कर सकें। उन्होंने कहा कि यह चालान की कार्यवाही पुलिस ने उनका पक्ष जाने बिना ही कर डाली है। जिससे फाउंडेशन के स्टाफ के कर्मी सकते में आ गए हैं और पुलिस से मांग की है कि अगर स्टाफ के अपने ऑफिस में ही बेवजह इस तरह से चालान किए जाने का क्रम नहीं थमा तो मजबूर होकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के लिए फाउंडेशन को विवश होना पड़ेगा।

बता दें आश्रय फाउंडेशन क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में जुटी हुई है और वर्तमान में जारी कोरोना काल में कोरोना संक्रमित मरीजों को मुफ्त मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाते हैं।