प्रधान पर लगे विकास कार्याें में धांधली के आरोप

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में एक पंचायत प्रधान पर मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य में धांधली करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला जिला मंडी के विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत खारसी के थाची गांव का है। मामले में थाची गांव के शिकायतकर्ता खुल्लु राम ने एसडीएम गोहर को शिकायत एवं शपथ पत्र देकर प्रधान द्वारा करवाए गए भवानीपुर से थाची सिंचाई कूहल योजना निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की है।

निर्माण कार्य पर लगे मजदूरों के साथ प्रधान की शिकायत करने आए शिकायतकर्ता खुल्लु राम ने आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रधान ने भवानीपुर से थाची पक्की कूहल निर्माण कार्य के दौरान वर्ष 2019 में अगस्त, सितंबर और अक्तूबर माह के कार्य मस्टरराेलों पर पांच लोगों को मनरेगा मजदूर दर्शाकर उनकी फर्जी हाजरी लगाकर और उनसे सांठगांठ कर मजदूरी की राशी उनके खाते में डाल दी। इससे बिना मेहनत मजदूरी के लोगों के खातों में पैसा जमा करने से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।

इसके साथ ही प्रधान द्वारा कुहल निर्माण कार्य को मिले हुए सीमेंट के 80 बैगों में से मात्र 27 बैग ही लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता खुल्लु राम ने कहा है कि प्रधान द्वारा की गई धांधलियों के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने कहा कि उक्त निर्माण कार्य के दौरान पूरे बैचों में कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों ने मस्ट्रोलों में बिना दिहाड़ी लगाए लोगों के दर्ज नामों के संदर्भ में शपथीपत्र दे दिए हैं। यहां तक कि कार्य पर मिस्त्री और मजदूरों ने निर्माण पर लगाए गए बहुत कम सीमेंट से संबंधित एफिडेविट भी सौंपा है।

शिकायतकर्ता ने एसडीएम गोहर से पंचायत प्रधान द्वारा बरती गई अनियमितताओं की जांच करवाकर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने पर प्रधान द्वारा उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

इस संबंध में एसडीएम मंडी अनिल कुमार का कहना है कि कार्यालय में ग्राम पंचायत खारसी के प्रधान के खिलाफ कूहल निर्माण कार्य से सबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।