मुंबई में कंगना के दफ्तर पर चला बीएमसी का हथौड़ा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

कंगना रणौत के मुंबई आने से पहले बीएमसी ने उनके दफ्तर पर हथौड़ा चला दिया है। वहीं कंगना अपने घर मनाली से निकल चुकी हैं और दोपहर तक मुंबई पहुंच जाएंगी। कंगना ने घर से निकलते हुए इसकी सूचना ट्विटर पर दी और बुलंद आवाज में कहा है, ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी। कंगना की फ्लाइट दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से है और वह 2 बजे दोपहर को मुंबई पहुंच जाएंगी। कंगना के पहुंचने से पहले उनके ऑफिस के बाहर पुलिस की तैनाती हो चुकी है। इस बीच बीएमसी की टीम कंगना के ऑफिस पहुंची, वहां ताला तोडक़र नया नोटिस चिपकाया। बता दें कि कंगना ने बीएमसी के नोटिस पर जवाब देने के लिए 7 दिनों की मोहलत मांगी थी। बीएमसी उन्हें मोहलत देने को तैयार नहीं। बीएमसी ने कंगना को दिए नोटिस का जवाब नहीं देने का हवाला दिया है। कंगना अकेली नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई आ रही हैं। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली के अलावा माता-पिता भी हैं, जो बेटी के साथ मुंबई पहुंच रहे हैं। कंगना की मां ने कहा है कि मैंने अपनी बेटी को शस्त्र और शास्त्र दोनों की शिक्षा दी है।

ट्विटर पर कंगना ने की घोषणा

कंगना ने घर से निकलते हुए सुबह-सुबह ट्विटर पर घोषणा की। कंगना ने लिखा, रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज़ उठाती रहूंगी। जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।