सामूहिक दुष्कर्म आरोपियों को खुले में खाना खिलाने पर 6 पुलिस कर्मी दोषी करार

उज्जवल हिमाचल। मंडी

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को सेरी चानणी में सार्वजनिक रूप से खाना खिलाने के मामले में छह पुलिस कर्मी दोषी पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी ने सभी को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। जवाब आने के बाद उन पर कार्रवाई होगी। इनको निलंबित भी किया जा सकता है। 14 दिसंबर को सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को न्यायालय में पेशी के लिए छह पुलिस जवान लेकर लाए थे। इसके बाद इन सभी आरोपितों को सेरी चानणी में धूप में बैठाकर स्वजन से मिलने दिया और उनको स्वजन ने खाना भी खिलाया। इस दौरान पुलिस जवान भी वहां मौजूद थे उन्होंने किसी को नहीं रोका।

नियमानुसार न्यायालय में पेश करने के लिए लाए गए आरोपितों को स्वजन से नहीं मिलने दिया जाता है और अगर खाना भी खिलाना हो तो उनको पुलिस कर्मचारी स्वयं अपनी निगरानी में खिलाते हैं। इस मामले में सेरी चानणी पर स्वजन द्वारा परोसे गए भोजन और साथ में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी को देखते हुए किसी ने इनका फोटो खींचकर वायरल कर दिया।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामला संज्ञान में आने पर एएसपी विवेक चैहल को जांच के आदेश दिए थे। एएसपी ने तीन दिन में जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी थी। इसमें पुलिस कर्मचारी लापरवाही करने के दोषी पाए गए हैं।

एसपी ने तीन दिन में मांगा जवाब…

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित पुलिस कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।