भीषण अग्निकांड के गुनहगारों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर दुकानदाराें ने निकाली राेष रैली

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां में 12 नवंबर की रात एक ही दुकान में महीने में दो बार हुए भीषण अग्निकांड के गुनहगारों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आज आंदोलित हुए पीड़ित परिवार इसमें साजिश का संभावना बता रहा है। नगरोटा बगवां के व्यापारी नगरोटा बगवां में व्यापार मंडल की अगवाई में पीड़ित परिवार के साथ रोष रैली निकाल 11:30 तक बंद रखे गए। व्यापारिक प्रतिष्ठान रोष रैली निकालकर धरना-प्रदर्शन भी किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिपहिया की अगवाई में अन्य पदाधिकारी व व्यापार मंडल ने आज पिछले दिनों हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित दर्शन कुमार के साथ भारी संख्या में व्यापारियों ने नए बस अड्डे से एचडीएफसी बैंक तक रोष रैली निकाली वह नारेबाजी की एचडीएफसी बैंक द्वारा उनके क्लेम के लिए आनाकानी करने व सर्वे में देरी के विरुद्ध भी एचडीएफसी बैंक के बाहर धरना दिया।

यह भी देखें : कमजोर वर्गों की अनदेखी के कारण भाजपा को मिली करारी शिकस्त: चमन राही

मैनेजर एचडीएफसी बैंक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। उन्होंने कहा कि आज ही सर्वे में टीम आकर सर्वे करेगी। 15 दिन के भीतर एचडीएफसी बैंक क्लेम को सेटल करेगा, उसके उपरांत व्यापार मंडल ने रैली के रूप में व्यापारी पुलिस थाना नगरोटा तक रोष रैली निकाल वहां धरना दिया। व्यापारी दर्शन कुमार के लिए इंसाफ की आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी की थाना नगरोटा बगवां में एएसपी पुनीत रघु, एसडीएम शशिपाल नेगी, डीएसपी सुनील राणा व थाना प्रभारी अशोक राणा आदि ने आंदोलनकारी व्यापारियों के साथ वार्ता करते हुए परिवार व व्यापारियों को हो रही जांच के बारे अवगत कराया। एएसआई पुनीत रघु ने कहा कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया था।

वहीं, छुट्टी के होते हुए भी एसपी कांगड़ा स्वयं मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम भी ने भी अपने साक्ष्य जुटाए। उन्हाेंने बताया कि मेरी अगवाई में 7 सदस्य एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी दिन-रात नगरोटा में कैंप लगाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की मदद की हमें जरूरत है। पुलिस की तकनीकी टीम व साइबर टीम आदि की मदद भी ली जा रही है। पुलिस द्वारा जांच बारे जानकारी व सुरक्षा का विश्वास मिलने के बाद धरना व रैली को व्यापार मंडल ने समाप्त किया व 11:30 के बाद व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल दिए गए।