हिमाचल में अभिनेता आसिफ बसरा ने की आत्महत्या

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

 

बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आसिफ बसरा बीते कुछ सालों से मैक्लोडगंज में किराये पर मकान लेकर एक विदेशी महिला मित्र के साथ रह रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मैक्लोडगंज में आत्महत्या की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आसिफ बसरा गुरुवार को अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे।

घर लौटकर उन्होंने कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।

बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने जब वी मेट, एक विलन, फ्रीकी अली, लम्हा, वन्स अपाऊन ए टाइम इन मुंबई, वेब सीरीज हॉस्टेजस सहित कई मलयालम और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।