नशा एक धीमा जहर, हँसती खेलती जिंदगी कर सकता है तबाह

Addiction is a slow poison, can destroy a life of laughter: Tavinder

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज ग्राम पंचायत हलेड़कलाँ में ‘हमारी पंचायत हमारी योजना’ के अन्तर्गत ग्राम सुधार सभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ काँगड़ा तविंन्दर, नशा मुक्त अभियान की राज्य समन्वयक संगीता खुराना, और एसएचओ काँगड़ा विजय शर्मा उपस्थित रहे।

बैठक में लोगों को नशे से होने वाले नुक़सान व उसके निवारण के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। बैठक में मौजूद माताओं से आग्रह किया गया कि अपने बच्चों को नशे से दूर रखने का पूर्ण प्रयास करें व अपने बच्चों पर नजर रखें ताकि कहीं वो नशे की चपेट में न आ जाएं। साथ ही बैठक में कांगड़ा में फैल रहे चिट्टे के नशे के बारें में भी लोगों को जागरूक किया गया। ओर सामाजिक कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारें में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः सुख सरकार के बजट में दिव्यांगो के लिए कुछ नहींः राजन वर्मा

इस दौरान बीडीओ काँगड़ा तविंन्दर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक धीमा जहर है जो अगर लग जाए तो व्यक्ति की पूरी जिंदगी बरबाद कर देता है। उन्होनें कहा कि आज की नई पीड़ी को इस जहर से बचना चाहिए। नशा आपकी हँसती खेलती जिंदगी को तहस नहस कर देता है इसलिए जितना हो सके उतना इस जहर से दूर रहें।

इस दौरान मौक़े पर पंचायत प्रधान अरुण कुमार, सचिव इन्दराज, टी.ए. चंदरजीत ओर लगभग 250 के करीब महिलाएँ उपस्थित रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।