जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने से मिलती है आत्म संतुष्टि : आदित्य गौतम

जिला भाजपा प्रवक्ता मरीजों तक पहुंचा चुके हैं ऑक्सीमीटर, राशन व अन्य जरूरत का सामान

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

जिला भाजपा प्रवक्ता के पद पर तैनात, पेशे से मर्चेंट नेवी में असिस्टेंट कैप्टन आदित्य गौतम भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेषित सेवा ही संगठन के नारे को चरितार्थ करते हुए जन सेवा में डटे हैं। अपनी छुट्टियों का भरपूर लाभ उठाकर जरूरतमंदों तक आवश्यक मदद पहुंचा रहे हैं। आदित्य गौतम कई ऐसे मरीज मरीजों को ऑक्सीमीटर, राशन ,कपड़े ,कंबल व अन्य आवश्यक सामान पहुंचा चुके हैं जो उनके नंबर पर कॉल करके मदद की गुहार कर रहे हैं। हाल ही में आदित्य ने अपना मोबाइल नंबर 98570 22669 सार्वजनिक किया था तथा कहा था कि किसी भी समय किसी भी चीज की कोरोना मरीजों को जरूरत हो तो वह मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे व मरीजों तक आवश्यक मदद पहुंचाने में आदित्य जुट गए हैं। आदित्य का कहना है कि उनके पास क्षेत्रीय अस्पताल कोविड सेंटर से कंबल की मांग मरीजों द्वारा की गई जिसे उन तक पहुंचाया गया, वही होम आइसोलेट में एक मरीज द्वारा ऑक्सीमीटर की मांग की गई जिसे तुरंत उन्हें उपलब्ध करवा दिया गया। वही नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली एक महिला द्वारा राशन खत्म होने की बात कही गई तथा तुरंत राशन की मदद की गई।

आदित्य का कहना है कि यह समय मानवता की सेवा करने का है जब मनुष्य कष्ट में है तथा कई ऐसे लोग हैं जो की जरूरत का सामान नहीं जुटा पा रहे न ही बाजारों में निकल पा रहे हैं । भाजपा के सच्चे सिपाही होने के नाते उनका यह कर्तव्य है कि भाजपा के सेवा ही संगठन के नारे को जमीनी स्तर पर उतारा जाए। उन्हें कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में विश्वास करती है तथा उसी का अनुसरण करते हुए भविष्य में भी उनकी मुहिम जारी रहेगी। कहा की जनता की सेवा करने में उन्हें सुखद आनंद व आत्म संतुष्टि की अनुभूति होती है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि अपनी-अपनी पंचायतों में होम क्वारंटीन मरीजों की सुध लें तथा उन तक आवश्यक मदद मुहैया करवाएं ।