राष्ट्रीय स्तर पर पॉवर लिफ़्टिंग में आदित्य राणा ने सोना जीतकर प्रदेश का किया नाम रोशन

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

लदोह के आदित्य राणा को राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए सोना जीतने पर वारिष्ठ भाजपा नेता ने शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि आदित्य ने मात्र 16 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्तर पर पॉवर लिफ़्टिंग में सोना जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। आदित्य राणा ने राष्ट्रीय स्तर पर पॉवर लिफ़्टिंग में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। जिस पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा ने वुधवार को ग्राम पंचायत लदोह में आदित्य राणा के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें जीत पर टोपी और शाल पहनाकर सम्मानित किया।

युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल गतिविधियों में भाग लेने का किया आग्रह

शर्मा ने आदित्य को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। घनश्याम ने कहा कि जो युवा इस समय नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैंए उन्हें आदित्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और खेल जगत में अपना ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने बच्चों खास्कर युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल गतिविधियों व साहसिक खेलों में भाग लेने का आग्रह किया। जिससे की देश प्रदेश व इलाके का नाम रोशन हो तथा आगामी पीढी भी ऐसे प्रतिभावान युवाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।

यह भी पढ़ेंः  रामायण पर आधारित रामलीला के प्रति बढ़ रहा स्थानीय जनता का विश्वास : एडीएम कांगडा

घनश्याम शर्मा ने कहा कि देश के लिए समर्पित ऐसे युवाओं के लिए स्वयं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलकर विशेष अनुदान का प्रावधान करवाएंगे। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जयसिंहपुर मनीषा शर्मा, लदोह पंचायत के उप्रधान राजेश कुमार तथा अन्य गांव के स्थानीय लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें