शरद कालीन नवरात्र काे लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरीं : एसडीएम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

माता श्रीबज्रेश्वरीदेवी से शुरू हो रहे शरद कालीन नवरात्र के दौरान दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों की सुविधा संबंधित तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है। मां के दरबार को रंग-बिरंगी लाइटों व रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। मंदिर की सजावट दिल्ली क श्रद्धालु की ओर से करवाया जा रहा है। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने कहा कि मास्क पहनना व दो गज की दूरी रखना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि शहर में वन वे व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी और दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

श्रद्धालु गर्भ गृह के अंदर जाकर मां के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों के बड़े वाहनों को कांगड़ा बाई पास व छोटे वाहनों को शहर काे भीतर आने की ईजाजत होगी। इसके साथ ही तहसील चौक से बाईपास व गुप्तगंगा से श्रद्धालुओं को लाने व जाने के लिए मुद्रिका बस भी चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले नवरात्र से मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ आरंभ किया जाएगा, जिसमें 11 विद्वान पंडित महायज्ञ में पूजा-अर्चना करेंगे। यज्ञ का समापन उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल महायज्ञ में आहुति डालकर समापन करेंगे।