डलहौजी प्रशासन ने आने वाले पर्यटकों के बारे में की बैठक

तलविंदर सिंह। बनीखेत

डलहौजी उपमंडल अधिकारी जगन ठाकुर नए साल में आने वाले पर्यटकों के बारे में सभी आला अधिकारियों से बैठक कीl इसमें यातायात सुचारू रूप से बहाल करने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई। डलहौजी के डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया की आने वाले पर्यटकों के लिए बनीखेत खैरी पुल से वाया पद्धर मैदान में आने वाली सभी गाड़ियों को 12:00 बजे तक रोका जाएगा और डलहौजी से वापस जाने वाले यात्रियों को जाने की इजाजत होगी। 12:00 से 4:00 तक बनीखेत से डलहौजी के लिए गाड़ियों के लिए यातायात को खोल दिया जाएगा तथा 4:00 बजे के बाद डलहौजी से फिर गाड़ियों को बनीखेत से पठानकोट के लिए खोल दिया जाएगा।

इससे कि आने वाले पर्यटकों को जाम से निजात मिलेगी 2 दिन पहले बर्फ को देखने के लिए पर्यटकों का डलहौजी की तरफ आना शुरू हो गया था, जिससे कि पर्यटकों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा। कई पर्यटक तो डलहौजी भी नहीं पहुंच पाए और मायूस होकर वापस अपने घरों को लौट गए। इसलिए जाम के इस समाधान से निपटने के लिए डलहौजी प्रशासन ने यह नीति अपनाई है। डलहौजी पुलिस यातायात को लेकर काफी मुस्तैद है।

सुबह से लेकर शाम तक पुलिस कर्मचारी बर्फ के बीच में पर्यटकों को सही ढंग से अपनी गाड़ियों को चलाने के लिए समझाते हुए देखा गया है। बाहर से आने वाले पर्यटक कई तो बहसबाजी पर उतर आते हैं, जिससे कि पुलिस कर्मचारी बड़े ही अच्छे तरीके से उनको समझा कर गाड़ियों का जाम खुलवाते हैं। इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों को समझाना कोई आसान बात नहीं है।