पंजाब प्रशासन की बदसलूकी, सीएम जयराम ठाकुर के हेलिकॉप्टर नहीं दिया उतरने, पहले ही मांगी थी मंजूरी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पंजाब में इस विधानसभा चुनावों के सौर से गर्माया हुआ हैं। इस दौरान में बड़े-बड़े लिडर अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए सूबे में जा रहे है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी वहां पर भाजपा पार्टी के लिए प्रचार कर रहे है। लेकिन पंजाब से एक बहुत ही निराशजनक खबर सामने आ रही हैं, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर के साथ पंजाब में प्रशासनिक बदसलूकी की है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकाप्टर को पंजाब की कांग्रेस सरकार ने डेराबस्सी में उतरने की मंजूरी ही नहीं दी।

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डेराबस्सी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के प्रचार के लिए जा रहे थे। बताया गया कि इसके लिए भाजपा ने मोहाली जिला उपायुक्त कार्यालय में जयराम ठाकुर का हेलीकाप्टर लैंड करवाने की मंजूरी मांगी गई थी। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं के लिए प्रशासन द्वारा जानबूझ कर उनकी मंजूरी को लटकाया गया।

अंतिम समय में मंजूरी देने से इंकार कर दिया गया। इसके चलते अब जयराम ठाकुर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे। दूसरी, तरफ मोहाली की जिला उपायुक्त ईशा कालिया का कहना है कि जिस जगह पर वे हेलीकाप्टर उतारना चाहते थे वहां बजरी के ढेर और पानी जमा था। इसके चलते वहां हेलीकाप्टर नहीं उतारा जा सकता था।