अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन की कार्यवाही

एमसी शर्मा । नादौन

नादौन बाजार में शनिवार को दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एसडीएम नादौन विजय धीमान ने बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही आरंभ की। धीमान ने दोपहर के समय शहर के पत्तन बाजार में कड़ाई से अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगली बार यदि उन्होंने अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर सामान लगाया, तो उस सामान को जप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जप्त सामान की बाद में नीलामी करवाई जाएगी।

पूछे जाने पर विजय धीमान ने बताया कि पत्तन बाजार में जिन दुकानदारों ने दुकानों के आगे सड़क पर सामान लगाया था, उन्हें शनिवार को सामान हटवाकर दोबारा ऐसा न करने की केवल चेतावनी दी गई है, परंतु दूसरी बार पकड़े जाने पर उनका सामान जप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के बाजारों से इस तरह के अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया गया है, जिसके तहत शहर के बाजारों का औचक निरीक्षण अब निरंतर जारी रहेगा।

उन्होंने शहर भर के समस्त दुकानदारों को भी चेतावनी दी है कि वह बाजारों के सड़क मार्ग पर अतिक्रमण न करें। अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सड़क के साथ नालियों पर भी सामान ना लगाएं। धीमान ने बताया कि काफी समय से बाजारों में किए गए अतिक्रमण बारे शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद यह विशेष अभियान आरंभ किया गया है।