कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काे लेकर प्रशासन पूरी तैयार

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव को लेकर मंडी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कोरोना को लेकर अभी मंडी जिला अपनी पीक तक नहीं पहुंचा है, इसलिए संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकता है, लेकिन लोगों द्वारा फिर भी लापरवाही बरती जाती है, तो आने वाले समय में हालात खराब हो सकते हैं। यह बात शुक्रवार को उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिला में कोरोना के हालतों को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। इस मौके पर उपायुक्त के साथ सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता के दौरान उपयुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जिला में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और संक्रमण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला प्रशासन के पास वर्तमान में कोविड-19 के 500 केसिज प्रतिदिन आने पर भी ऑक्सीजन बेडों के साथ पूरी तैयारियां हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 को लेकर सैंपलिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 1200 से 2 हजार तक सेंपलिंग का लक्ष्य रखा है।

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने चिंता जताते हुए कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आंकड़े के पीछे सबसे बड़ा कारण लक्षण आने पर भी घर ही उपचार लिया जाना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के किसी भी प्रकार के लक्षण आने पर जल्द से जल्द अस्पताल अपना कोविड-19 टेस्ट करवाएं। उन्होंनें कहा कि कोविड के शुरूआती लक्षण आने पर लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में कर्फ्यू लगाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है।