प्रशासन ने हजरतबल दरगाह में जाने से रोके डॉ फारूक अब्दुल्ला

उज्जवल हिमाचल। श्रीनगर

डॉ फारूक अब्दुल्ला ने इसका विरोध भी किया परंतु सुरक्षाबलों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें गेट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी। डॉ अब्दुल्ला ने कहा कि वह किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं, बल्कि ईद की नमाज अदा करने के लिए दरगाह जाना चाहते हैं परंतु उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष व सांसद डॉ फारूक अब्दुल्ला को एक बार फिर उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

डॉ अब्दुल्ला आज सुबह जब हजरबल दरगाह पर ईद की नमाज पढ़ने के लिए घर से निकलने लगे, तो उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया। वहीं, नेशनल कांफ्रेंस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रशासन के इस रवैये का कड़ा विरोध किया है। नेताओं ने कहा कि नमाज पढ़ना हर मुस्लिम का मौलिक अधिकार है। प्रशासन ने इसकी उल्लंघना की है तो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर प्रशासन की कार्रवाई सही नहीं है।