82 वर्षों बाद करसोग के श्री देव च्वासी नाग कर सकते हैं सुकेत देवता मेले में शिरकत

उमेश भारद्वाज। मंडी

राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला.2022 का आगाज 6 अप्रैल से होने जा रहा है। इस वर्ष आयोजित होने वाला देवता मेला पहली बार बतौर राज्यस्तरीय दर्जे के साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर सुकेत सर्व देवता कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है। सुकेत सर्व देवता कमेटी लगातार सुकेत रियासत के गढ़पति देवी-देवताओं को दोबारा मेले में लाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को नाग चवासी महोग करसोग को मेले मे आने के लिए आमंत्रित किया गया। निमंत्रण के दौरान देवता के कारदार व कमेटी के सदस्य मौजूद रहे और देवता को दिए गए निमंत्रण को लेकर जल्द ही बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

जानकारी देते हुए डॉ. अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने कहा कि देव नाग चवासी जी कोठी महोग को विधिवत रूप तथा देव परंपरा अनुसार निमंत्रण दिया गया है। क्षेत्र मे भारी बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि देवता राजाओं के समय देवता मेला में शामिल होते थे। लेकिन आजादी के बाद प्रशासन द्वारा सुकेत के पुराने देवी-देवताओं को आमंत्रित नहीं किया जाता था। उन सभी के साथ चर्चा की गई। सुकेत सर्व देवता कमेटी की ओर से राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के निमंत्रण को सभी कारदारों व कमेटी के सदस्यों द्वारा स्वीकारा गया है।

मेले में देवता को ले जाने के लिए देवता की समस्त प्रजा हार की बैठक को जल्द बुलाया जा रहा है तथा उसी में सुकेत देवता मेला में देवता को ले जाने पर अंतिम सहमति दी जाएगी। अगर देवता द्वारा मेले में शिरकत करने के निमंत्रण को स्वीकार किया जाता है तो लगभग 82 वर्षों बाद शामिल होगें। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य भण्डारी हुक्म चंद ठाकुर, मंदिर के पुजारी, कमेटी के प्रधान ध्यान सिंह ठाकुर, कारदार टीसी ठाकुर, बीर सिंह ठाकुर, ओम दत्त ठाकुर व हरीश ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, सुनील ठाकुर, पिताम्बर लाल ठाकुर, डीमा राम ठाकुर, लीलाधर ठाकुर, राजेश ठाकुर सहित मुख्य भंडारी व कमेटी प्रधान व कारदार शामिल रहे।