पांव धंस से घंटों फंसी रही खच्चर, लाेगाें ने निकाला बाहर

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

इंसान हो या हो बेज़ुबान सभी की जान की कीमत को समझते हुए मीडिया ने हमेशा आवाज बुलंद करते हुए उनके मुद्दों को उठाया है। घटना जयसिंहपुर संयुकक्त कार्यालय व एक्सन पीडब्लयूडी विभाग के सामने की है, जहां नाली में पांव धंस जाने के कारण एक खच्चर घंटों फंसी रही इस दौरान कई लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया, लेकिन कहते हैं न कि जाको रखे साइयां मार सके न कोई।

इस दौरान पेंटर का काम करने वाले मदन लाल की नजर वहां से गुजरते समय उस पर पड़ी, जिन्होंने आस-पास के लोगों को इकट्ठा कर खच्चर को कीचड़ से निकाला तथा बड़ी मशक्कत के बाद उसे उसके पांव पर खड़ा किया। बड़ी हैरानी की बात है कि बड़े अधिकारियों के कार्यालयों के सामने नालियों की स्थिती ऐसी है, जहां एक बेजुबान के नाली में फंस जाने से उसका जीवन संकट में पड़ गया। लोगों ने अधिकारियों से मांग की है कि उक्त नालियों की साफ-सफाई ढंग से की जाए, ताकि कोई और बेजुबान इनमें फंसकर अपना जीवन संकट में न डाल ले।