देव भूमि और वीर भूमि के बाद अब खेल भूमि बनने की ओर अग्रसर हिमाचल: वीरेंद्र कंवर

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

केन्द्रीय सूचना प्रसारण व खेल मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा प्रारंभ किए गए सांसद खेल महाकुंभ का विधानसभा क्षेत्र झण्डूता की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं में प्रदेश सरकार के कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं पंचायती राज विभाग मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र झण्डूता के विधायक जीत राम कटवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने में एक मंच प्रदान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र से 162 टीमें और कुल 6242 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं जिसमे हर पंचायत से टीमें भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कब्बड़ी, बाॅस्किटबाॅल, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कुश्ती तथा एथेलेक्टिस की 100, 200, 400, 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की 17 विधानसभाओं में आयोजित किए जा रहे इस खेल महाकुंभ में 1 लाख से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ में पिछली बार की अपेक्षा पुरस्कार राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया है और विशेष रूप से इस बार खेल महाकुंभ में महिला खिलाड़ियों की भी भागीदारी को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल अकैडमियों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम झंडूता नरेश वर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकरणी सदस्य राकेश गौतम, जिला परिषद सदस्य शैलजा शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अमृत लाल गौतम, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मन्हास, ग्राम पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान, नीकू राम, उपेंद्र परमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।