हिमाचल, हरियाण के बाद अब पंजाब के राज्यपाल और सीएम को मिली धमकी

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

पंजाब के राज्यपाल व सीएम को धमकीए स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया तो झेलना होगा नुक्सान

खालिस्थानी के समर्थकों की धमकियों का दौर भारत के खिलाफ प्रतिकाफी तीव्र हो गया है। हाल ही में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और हरियाण के सीएम मनोहर लाल खट्टर खालिस्थानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू से धमकियां मिली हैं।

जिसमें पन्नू ने कहा कि अगर 15 अगस्त को स्वंत़त्रा दिवस पर झंडा फहरते है। तो उनको इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब हैसी ही धमकी पंजाब के राज्यपाल और सीएम को मिली है जिसमें सिख फाॅर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक टेलीफोनिक मैसेज में कहा कि हमारे किसान मर रहे हैं। ऐसे में ध्वजारोहण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर उन्होंने ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया तो वह अपनी राजनीतिक मौत के जिम्मेदार खुद होंगे।

यह भी पढ़ेः हिमाचल: पेड़ पर लटका मिला प्रवासी मजदूर, मामला दर्ज

यह भी पढ़ेः गरीबी की बेड़ियाें ने जकड़े दाे नेशनल खिलाड़ियाें के पैर

आडियो में कहा गया है कि जब पंजाब स्वतंत्र होगा तो हरियाणा उसका हिस्सा होगा। यही नहीं आडियो में पन्नू ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समर्थन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में हिंसा की भी चेतावनी दी गई है। हरियाणा सरकार को किसानों एवं सिखों का विरोधी बताया गया है। हरियाणा में इन विदेशी नंबरों से फोन आ रहे हैं।वहीं, पंजाब, हरियाणा व हिमाचल में आ रहे धमकी भरे फोनों के बाद सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस व सुरक्षा बल अतिरिक्त चौकसी बरत रहे हैं। संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जा रही है।