आज शाम को होगी कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के बाद आज शाम कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक होनी है। दोनों बैठकें एक के बाद एक आयोजित की जाएंगी। इस बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन होगा। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक क्रमश: आज शाम 5 बजे और शाम 7 बजे होगी।

यह भी पढ़ेः जानें वीरभद्र सिंह के राजनैतिक सफर के बारे में कहां-कहां से लड़ा था चुनाव

हर बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडलकी बैठक होती हैए लेकिन कल यह बैठक नहीं हुई। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की स्थिति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने पिछले महीने मंत्रिपरिषद की बैठक की थी। उन्होंने मंत्रियों से ऐसा माहौल बनाने को कहा जहां लोग कोरोना संबंधी नियमों का पालन करें और टीका लगवाएं।