हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन काँगड़ा के सफल रेस्क्यू अभियान के बाद छोटे बच्चो का भीख माँगना हुआ बन्द

अंकित वालिया। कांगड़ा

हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन पंजीकृत द्वारा 28 फरवरी को काँगड़ा शहर मे भीख मांगने वाले छोटे छोटे बच्चो की बढ़ती तादात को देखते हुये चाइल्ड हेल्प लाइन व पुलिस थाना काँगड़ा की मदद से भीख मांगने वालो पर रेस्क्यू अभियान का सफल प्रयास किया। जिसके परिणाम स्वरूप 3 दिनो से कोई भी बच्चा भीख मांगता हुआ सड़को पर नजर नहीं आया। इससे कांगड़ा के दुकानदारों ने भी अब राहत की सांस ली है।

यह सभी मांगने वाले बच्चे अन्य राज्यों से यहां आए हुए थे। सफल अभियान को देखते हुए आज काँगड़ा शहर मे एक बार फिर से चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यालय धर्मशाला से सतीश कुमार, इंदरजीत व कार्यालय धर्मशाला से सोनिया ओर सुरेखा देवी ने कांगड़ा शहर का जायजा लिया। उन्हे इस दौरान कोई भी भीख मांगते हुए बच्चे सड़को पर नहीं मिले। इसके उपरांत यह सदस्य हिन्दू सर्व समाज के पदाधिकारियों से मिले ओर संगठन के द्वारा की गई कार्यवाही की काफी प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जब भी संगठन इस प्रकार की कोई भी गतिविधियां समाज सेवा के प्रति बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए करता हैं तो यह दोनों विभाग संगठन का सहयोग हमेशा करेगा। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष श्याम वर्मा, महासचिव विनय गुप्ता, सुदेश सहोंतरा, पंकज ओबरॉय, मनोज कुमार, अंकित वालिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।