आढ़ती ने डकारे 5100 सेब की पेटियाें के 64 लाख, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

बाहरी राज्यों के आढ़तियों द्वारा सेब के पैसे डकारने के मामले आने का क्रम इस वर्ष भी जारी रहा। ताजा मामला बागवानों के स्थान पर रोहड़ू के चार कमीशन एजेंटों का है। जिन्होंने औरंगाबाद के एक कमीशन एजेंट को 5100 पेटियां सेब की भेजी थी, लेकिन अब ये एजेंट बकाया 64 लाख रुपए की राशि देने से मुकर गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू में कमीशन एजेंट के रूप में काम कर रहे वीरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी गांव बुथरा, डाकखाना कुठार, तहसील रोहड़ू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने व तीन अन्य कमीशन एजेंटाें ने 5100 सेब की पेटियां सैफ फ्रूट कंपनी औरंगाबाद महाराष्ट्र को भेजी थी, लेकिन अब सैफ फ्रूट कंपनी का मालिक उनके बकाया 64 लाख रुपए की राशि देने से मुकर गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत पुलिस थाना रोहड़ू में मामला दर्ज किया है तथा इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल प्रमोद कर रहे हैं।