अग्निहोत्री करेंगे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की आधारशिला और लोकार्पण

जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ऊना में करेंगे बैठक

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तीन दिवसीय जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार 7 अक्तूबर को जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ऊना में बैठक करेंगे। इसके अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 8 अक्तूबर को विभिन्न विकासात्मक कार्यों की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे।
जिसमें प्रातः 9 बजे दुलैहड़ में जल आपूर्ति योजना दुलैहड़, प्रातः 9.30 बजे पोलियां बीत जल आपूर्ति योजना का सुधारीकरण कार्य, प्रातः 10 बजे अमराली में छेत्रां के लिए जलापूर्ति योजना के सुधारीकरण काय्र, प्रातः 10.30 बजे बट्ट कलां में बट्ट कलां जलापूर्ति योजना के सुधारीकरण कार्य, दोपहर 12.30 बजे कांटे में स्त्रोत, राईजिंग मेन और डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम के सुधारीकरण कार्य, दोहपर 1 बजे हरोली में टयूबल नं 72 के स्त्रोत, राईजिंग मेन और वितरण प्रणाली के कार्य
दोहपर 1.30 बजे हरोली बस स्टैंड, दोपहर 1.50 बजे हरोली में कॉपरेटिव सोसाईटी के समीप टयूबवैल के स्त्रोत, राईजिंग मेन और वितरण प्रणाली के कार्य, बालीवाल में सांय 3 बजे बालीवाल जलापूर्ति योजना, सैंसोवाल में 3.30 बजे टयूबवैल के स्त्रोत, राईजिंग मेन और वितरण प्रणाली के सुधारीकरण कार्य, सांय 4.30 बजे भदसाली के भूलगढ़ क्षेत्र के लिए जलापूर्ति योजना, ईसपुर में सांय 5 बजे शीतला माता मंदिर के निर्माण कार्य,  सांय 5.30 बजे पंडोगा में पंडोगा खड्ड की उप सहायक अठवाईं खड्ड में बाढ़ सुरक्षा कार्य, सांय 6 बजे खड्ड में टयूबवैल नं 32 के स्त्रोत, राईजिंग मेन और वितरण प्रणाली के कार्य तथा पंजावर मे सायं 6.30 बजे टयूबवैल नं 21 व 23 के स्त्रोत, राईजिंग मेन और वितरण प्रणाली के सुधारीकरण कार्यों की आधारशिलास रखेंगे।

यह भी पढ़ेंः  8 और 9 नवंबर को कांगड़ा में यहां रहेगी बिजली बंद

उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री नंगल खुर्द में प्रातः 11 बजे रावमापा नंगल खुर्द में निर्मित परीक्षा हॉल, प्रातः 11.30 बजे रावमापा ललड़ी में निर्मित साईंस लैब, दोपहर 12 बजे कर्मपुर-पालकवाह में निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र, दोपहर 1.15 बजे  हरोली में जल आपूर्ति योजना के संवर्धन कार्य, दोपहर 2.30 बजे ऊना-हरोली-पालकवाह-जैजों रोड पर हरोली-रामपुर पुल पर बने रेन शैल्टर, दोपहर 2.45 बजे हरोली पुल पर निर्मित दो प्याऊ, धर्मपुर में सायं 4 बजे टयूबवैल नं 90 के सिंचाई योजना के सुधारीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इसके अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री 9 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे रावमापा दुलैहड में बने क्लास रूमों का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि तदपश्चात प्रातः 10.30 बजे गर्वमेंट मॉडल सीनियर सकैंडरी स्कूल दुलैहड़ के शताब्दी समारोह में तथा सायं 4 बजे गांव जखेवाल(बीटन) में 34वीं विशाल ईनामी दंगल के समापन समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें