देश में नशे का कारोबार चला रहा ‘आगरा गैंग’ हुआ बेनकाब

गिरोह के सदस्यों से 27.62 लाख नशीली गोलियां समेत 70 लाख रुपए से ज्यादा की ड्रग मनी बरामद

अखिलेश बंसल। बरनाला

देश भर में फार्मास्यूटीकल ओपीओड की आपूर्ति से संबंधित बड़ी कार्यवाही करते पंजाब पुलिस ने हवाला चैनल रूट का प्रयोग करते 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे विशालकाय अंर्तराज्यीय ड्रग कार्टिल ‘आगरा गैंग’ का पर्दाफाश किया है। बरनाला पुलिस द्वारा गिरोह गिरफ्तार किए जा चुके 20 सदस्यों से पांच वाहनों एवं 27.62 लाख नशीली गोलियां समेत 70 लाख रुपए से ज्यादा की ड्रग मनी बरामद की है। यह खुल्लासा चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस के निदेशक दिनकर गुप्ता और बरनाला में एस.एस.पी संदीप गोयल ने प्रेसवार्ता में किया है।

यह बताया मामला
‘आगरा गैंग’ के नाम से अपनी पहचान रखने वाला नशा तस्कर गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में फैले ड्रग निर्माता, सप्लायर, थोक विक्रेता और परचून कैमिस्टों तक नशा बेचता आ रहा था। जैसे-जैसे पुलिस के पास गिरोह के सदस्य गिरफ्त में आने लगे तो संख्या 20 लोगों तक पहुंच गई। जिनमें पंजाब से संबंधित 16 सदस्य शामिल पाए गए, जबकि उत्तर प्रदेश से दो, हरियाणा और दिल्ली से एक एक सदस्य मिले हैं।

इस गिरोह की गिरफ्तारी के साथ नशा सिंडिकेट का बड़ा नैटवर्क टूट गया जो कि 10 से 12 करोड़ की नशीले दवाएं गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप के रूप में हर महीने पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था। इससे हजारों नौजवानों की जिंदगी तबाह होने से बच गई है। गुप्ता ने बताया कि नशा तस्कर गिरोह के प्रमुख सहित 20 व्यक्तियों की गिरफ्तारी पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से अलग-अलग स्थानों से गई है।

जिनके पास से 27 लाख 62 हजार 137 नशीले गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन, सिरप की शीशीयां और 70 लाख 03 हजार 800 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। गौरतलब हो कि बरनाला पुलिस ने मार्च 2020 में ‘मथुरा गैंग’ का पर्दाफाश किया था और 44 लाख के नशीले पदार्थ और 1.5 करोड़ रुपए ड्रग मनी जब्त की थी।

गत मई महीने के दौरान बलविंदर सिंह उर्फ छोटा पुत्र गुरजंट सिंह और चार अन्य की 2 लाख 85 हजार नशीले गोलियां (टैब क्लॉवीडोल) सहित गिरफ्तारी के साथ इस मुकद्दमे से पर्दा उठना शुरू हुआ था, जिनके विरुद्ध पुलिस थाना महलकलां द्वारा गत 23 मई को 21/22/25/29/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 72 दर्ज की गई। इसके बाद जुल्फिकार अली पुत्र मुहमदीन को 12,000 नशीली गोलियां (टैब कलोवीडोल) सहित गिरफ्तार किया गया। जुल्फिकार से की गई पूछताछ में हरीश कुमार की भूमिका का खुलासा हुआ, जो पंजाब में फार्मास्यूटीकल ओपीडज का आयात व निर्यात करवाने वाले मास्टरमाइंडों में से एक है। इनकी गिरफ्तारी के बाद बरनाला पुलिस ने जांच को और तीखा किया।

विभिन्न तरह की आक्रामिक स्टेटजी तैयार की। गठित की गई विशेष टीम को पश्चिमी बंगाल भेजा गया, जहां से हरीश पकड़ में आया। हरीश ने इस गिरोह की साजिश बनाने के ढंग और पंजाब समेत देश के 11 से अधिक राज्यों में सायकोट्रॉपिक ड्रग्गज की स्पलाई की चेन का खुलासा किया। बर फिर क्या था पुलिस थाना सीटी बरनाला ने पहले 13-7-2020 को 22/25/29/61/85 के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया और उसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में छापेमारी शुरु की गई।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरोह नेटवर्क की जांच से पता लगा है कि हरीश डाक्टरी प्रतिनिधि के तौर पर इन्टरनेट और सोशल मीडिया के द्वारा कैमिस्टों और फार्मासिस्टों के फोन नंबर पर संपर्क करता था। तस्करों ने पहले दिल्ली, आगरा, अमृतसर, जैपुर, ग्वालियर और भोपाल जैसे प्रमुख शहरों में चल रहे कोरियर, ट्रांसपोर्ट, माल ढुआई जैसे नैटवर्क का प्रयोग किया और नकली बिलों की मदद से संबंधित एरीया के ट्रांसपोर्टरों से संपर्क करते हुए विभिन्न राज्यों में बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं भेजनी शुरु की। पैसों का लेन-देन करने के लिए हवाला चैनल नेटवर्क तैयार किया।

कानून की उड़ाई जमकर धज्जियां
जब्त किए गए नशीले पदार्थ ज्यादातर फार्मास्यूटीकल ओपीओड हैं। इनमें से बहुत से फार्मास्यूटीकल उत्पाद ऐसे हैं, जो रजिस्टर्ड मैडीकल प्रैक्टिशनर की उचित मैडीकल सलाह से बिना बेचे ही नहीं जा सकते। यह जानते हुए भी कि इन दवाओं का जरूरत से अधिक प्रयोग करने से किसी की मौत भी हो सकती है।

जांच अभी जारी है
नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी बरनाला पुलिस टीम में एएसपी महलकलां डा. प्रज्ञा जैन, एसपी (डी) सुखदेव सिंह विर्क, डीएसपी (डी) रमनिन्दर सिंह दयोल, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह शामिल हैं। जिन्हें नशे के खिलाफ शुरु की गई मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने में करीब दो महीने का समय लगा है। बरनाला पुलिस की कार्रवाई ने अभी विराम नहीं लगाया है, जो अभी भी निरंतर पोजीशन में है। पुलिस की एक टुकड़ी आगरा पहुंची हुई है।

Comments are closed.