सेल्फी लेने नदी किनारे गए आगरा के पर्यटक की डूबने से मौत

उमेश भारद्वाज। मंडी

मनाली की हसीन वादियों को निहारकर वापस लौट रहे पर्यटक को ब्यास नदी किनारे फोटो खिंचना भारी पड़ गया। आगरा से यहां घूमने आए एक पर्यटक की ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई है। औट थाना पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ नदी में शव की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय चांद मोहम्मद निवासी आगरा अपने अन्य दोस्तों के साथ मनाली घूमने गया हुआ था। घर वापसी पर यह लोग बनाला के पास चाय पीने के लिए रूके। साथ बहती ब्यास नदी को देखकर दोस्तों का मन फोटो खिंचने का हुआ।

नदी किनारे गया चांद मोहम्मद सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने के कारण ब्यास नदी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिशें तो की, लेकिन सफल नहीं हो सके। कुछ देर तक शव पानी में दिखाई देता रहा, लेकिन बाद में अब आंखो से ओझल हो गया। औट थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर आकर शव की तलाश का कार्य शुरू कर दिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को तलाशने का कार्य जारी है और इसके लिए रेस्क्यू टीम व स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है।