संत रविदास जी की शिक्षाएं सर्व समाज के लिए प्रासंगिक

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के आदर्श और विचार संपूर्ण मानव समाज के लिए हैं। उन्होंने कहा कि संत श्री रविदास जी की शिक्षाएं समाज को जोड़ने वाली हैं। उनकी शिक्षाएं आज भी अधिक प्रासंगिक है।कृषि मंत्री आज रविवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत पलौहड़ा पंचायत में श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होंने सभी लोगों को संत श्री रविदास जी महाराज जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब समाज अपने गुरुओं द्वारा स्थापित आदर्शों और बताए मार्ग से भटक जाता है तो ऐसे अवतारी पुरुष जन्म लेते हैं जो हमारा मार्गदर्शन करते हैं।श्री चंद्र कुमार ने कहा कि संतों की सीख सब लोगों व समाज के लिए होती है। वह जो आचरण करते हैं, उस पर किसी विशिष्ट समुदाय का अधिकार नहीं होता, बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए उनके विचार सर्वोपरि होते हैं।

उन्होंने पलौहड़ा पंचायत में विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि वे विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि अप्पर मावा से दरकाटी वाया कुठेड़ा-गगहेड-पलौहड़ा हरिजन बस्ती सड़क के निर्माण के लिए अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के तहत 59 लाख 18 हज़ार रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।उन्होंने बताया कि पलोहड़ा पंचायत में पक्के रास्तों के निर्माण के लिए लगभग सात लाख रुपए की राशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त श्री रविदास महाराज मंदिर के प्रांगण में शेड निर्माण हेतु पांच लाख रुपए दिए गए हैं।

उन्होंने शेड निर्माण के अलावा पंचायत में अन्य विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त राशि मुहैया करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने मैदान के सुधारीकरण कार्य के लिए दो लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। इससे पहले, कृषि मंत्री ने संत श्री रविदास जी मंदिर में माथा टेका। कृषि मंत्री ने डाउनलोड की हिम समाचार एप्प कृषि मंत्री ने इस मौके पर सूचना एवम जन संपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही हिम समाचार एप्प डाउनलोड की। कार्यक्रम में 150 से अधिक उपस्थित लोगों ने भी इस एप्प को अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया। इस मौके पर कृषि मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर, श्री गुरु रविदास सभा पलौहड़ा के प्रधान सुखबीर भाटिया, पंचायत प्रधान रघुवीर सिंह भाटिया तथा अन्य सदस्यों ने कृषि मंत्री को सम्मानित किया।

ये रहे मौजूद

पलौहड़ा पंचायत के प्रधान एवम अनुसूचित जाति संगठन के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह भाटिया,श्री गुरु रविदास सभा,पलहौड़ा के प्रधान सुखवीर भाटिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, एससी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राम स्वरूप, ओबीसी उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, कांग्रेस नेता कैo रोशन लाल,ब्रम्हा नंद,किशोर चंद,शिवदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें