कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक कृषि एवं किसान हित में: राकेश शर्मा/उमेश दत्त

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
इन दोनों किसानों से जुड़े विधेयकों को संसद में पारित होने से देश के किसानों के जीवन में जबरदस्त बदलाव आएगा। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा व प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने कहा कि इस महत्वपूर्ण निर्णय से किसानों के जीवन की दिशा और दशा में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का हिमाचल प्रदेश के किसानों की ओर से आभार प्रकट किया है व इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए संसद के दोनों सदनों का आभार व्यक्त किया है। भाजपा नेताओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलने और आगे बढऩे के साथ अपने जीवन स्तर में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यही नहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के किसानों के साथ भारत सरकार कृषि मंत्रालय और कृषि वैज्ञानिक भी पूरी तरह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा की यही नहीं इस विधेयक के अंतर्गत किसानों को व्यापारियों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी और खरीददार उपभोक्ता को किसानों के खेत से ही उपज लेने का विवाद की स्थिति में और कोर्ट कचहरी के चक्कर से से भी पूर्ण रूप से मुक्त किया गया है। प्रदेश प्रवक्ता उमेश पत्र प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वास्तव में यह दल वर्षों तक किसी क्षेत्र व किसानों की उपेक्षा करते रहे उनका शोषण करते रहे और जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कृषि एवं किसानों के बारे में ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं तो बेवजह संसद अवरुद्ध कर केवल सरकार के भगीरथ प्रयासों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका भारतीय जनता पार्टी घोर घोर निंदा करती है वह आगे आने वाले समय में भाजपा प्रदेश भर में इस मुद्दे पर जन जागरण कर कॉन्ग्रेस को बेनकाब करने का काम करेगी।