दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा, जाने एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़े

फाइल फोटो

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

धुंध और कम तापमान के बीच देश में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दीपावली के बाद छठ महापर्व पर भी लोगों ने खूब अतिशबाजी की जिसके कारण भी काफी प्रदुषण हुआ। छठ के समापन वाले दिन सूर्य को अर्ध्य देने तक ज्यादातर छठ घाटों पर जमकर पटाखे जलाए गए। आज भी दिल्ली-एनसीआर में एयर इंडेक्स वापस गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के कई इलाको में एक्यूआई का स्तर 700 के करीब पहुंच गया।

आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 747 तो ओखला में 606 तक पहुंच गया है। यह आंकडा आज सुबह आठ बजे तक है। सफर इंडिया के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 के करीब दर्ज किया। राजधानी आज सुबह प्रदूषण की चादर से ढकी रही। इससे पहले सफर इंडिया ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि अभी अगले दो.तीन दिन वायु प्रदूषण की स्थिति बरकरार रहने के आसार है।

बता दें कि दिल्ली-यूपी, हरियाणा और बिहार के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर आज भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। तो आइए जानते हैं कि किन इलाकों में गंभीर स्थिति है। दिल्ली के अशोक विहार में एक्यूआई का स्तर 473 रहा वहीं आनंद विहार में 489 दर्ज किया गया है। इसके अलावा आईटीओ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 467 रहा तो वजीरपुर में 492 दर्ज हुआ है। यहां पर स्थित पर विवेक विहार में 484 एक्यूआई दर्ज किया गया।