गगल एयरपाेर्ट पहुंची शहीद की पार्थिव देह, सीएम ने दी श्रद्धांजल‍ि

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बलिदानी विवेक कुमार की पार्थिव देह आज चाैथे दिन जिला कांगड़ा में पहुंची। शहीद की पार्थिव देह गगल एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद को श्रद्धांजल‍ि दी। पिता रमेश चंद व चचेरा भाई अजीत पार्थिव देह लेकर चौपर से गगल पहुंचे। गगल हवाई अड्डे में 11 बजे पार्थिव देह पहुंचने की उम्‍मीद थी, लेकिन तय समय पर चौपर नहीं पहुंच पाया।

यह भी देखें : हाई कोर्ट के स्टे से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद के लिए इंटरव्यू रद्द

आज दोपहर पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। ग्रामीण व स्वजन तीन दिन से शव का इंतजार कर रहे थे। शव आज पहुंच रहा है। इस दुखदाई घटना से न केवल बलिदानी का परिवार बल्कि अप्पर ठेहडु कोसरी, जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश व पूरा देश सदमे में है। विवेक कुमार की डेढ़ वर्ष पहले ही शादी हुई थी व उनका छह माह का बेटा भी है। बुजुर्ग माता पिता बेटे की शहादत से बेहद दुखी हैं।

बुधवार को तमिलनाडू में कुन्‍नूर के पास भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर दुर्घनाग्रस्त होने से देश के पहले चीफ आफ डिफेंस सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इस दुर्घटना में हिमाचल के वीर सुपूत लांस नायक विवेक कुमार भी शहीद हो गए। विवेक पैरा कमांडो थे व सीडीएस की सुरक्षा में तैनात थे। इस घटना के बाद से जयसिंहपुर के अप्पर ठेहडू कोसरी गांव में नहीं बल्कि पूरा हिमाचल प्रदेश दुखी है। देश ने जहां एक जांबाज जनरल खो दिया है वहीं हिमाचल ने ठेहडू कोसरी के इस युवा बेटे को खो दिया है जो मां भारती की रक्षा के लिए तैनात था