अच्छे दिन के सपने दिखाकर नगर परिषद ने दिया नूरपुर को टैक्स का तोहफा: अजय महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

जिला कांग्रेस कमेटी एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर शहर में गृह करों में बेतहाशा वृद्धि करने पर भाजपा समर्थित नगर परिषद को घेरा है। महाजन ने कहा कि नगर परिषद द्वारा   नूरपुर शहर के घरों व व्यावसायिक परिसरों पर कई गुना “कर” थोपना शहरवासियों के साथ नाइंसाफी है।

महाजन ने कहा कि वन मंत्री ने नगर परिषद चुनावों में शहर वासियों को “अच्छे दिन लाने के सपने दिखा कर वोट फार चेंज का नारा दिया था, लेकिन भाजपा समर्थित नगर परिषद बनने के बाद  शहर वासियों को गृह कर में कई गुना रेट बढ़ाने का फरमान जारी कर दिया है।

महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित उक्त गृह कर में वृद्धि करने के फरमान पर न तो मंत्री ने कोई विरोध किया और न ही नगर परिषद ने। उल्टा कई गुणा कर थोपने का मसौदा तैयार कर लिया है। महाजन ने कहा कि कांग्रेस समर्थित नगर परिषद ने पिछले 50 सालों में कभी भी शहर वासियों पर नाजायज कर नहीं थोपा था। लेकिन भाजपा की नगर परिषद ने करों में कई गुणा इजाफा कर शहर वासियों को वोट फार चेंज का तोहफा दिया है।

उन्होंने कहा कि कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर के घरों व व्यापारिक परिसरों में सुकेयर वर्ग मीटर के हिसाब से नगर परिषद टैक्स चार्ज करने जा रही है जिसके चलते कई शहरवासियों को 3 गुणा से लेकर 10 गुणा तक टैक्स का भार पड़ेगा। महाजन ने कहा कि कोरोना काल के बाद निम्न तथा मध्य वर्गीय वर्ग वैसे ही आर्थिक स्तर पर टूट चुका है लेकिन आम आदमी को राहत देने की बजाय केंद्र तथा जयराम सरकार टैक्स थोप रही है।

वहीं, महाजन ने कहा कि यदि नगर परिषद द्वारा उक्त “गृह टैक्स” की वृद्धि को वापिस नहीं लिया गया तो ब्लॉक कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध व प्रदर्शन करेगी।