अजय महाजन को मिल रहा नूरपुर की जनता का भारी समर्थन

Ajay Mahajan is getting huge support from the people of Nurpur

नूरपुरः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार अजय महाजन बिना रुके और बिना थके नुक्कड़ सभाएँ, जनसभाएँ और डोर-टू-डोर के जरिए प्रचार कर रहे हैं, जिसे देख विरोधी पक्ष चारों खाने चित हो रहा हैं। चुनावी दौरे के चलते नूरपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस पार्टी की जीत की भारी उम्मीदें लगाई जा रही है और इसी के चलते क्षेत्र में अजय महाजन की भारी लोकप्रियता को देखते हुए मंत्री पद मिलने की भी चर्चा बढ़ रही है।

सुलियली पंचायत में इस जनसभा को संबोधित करते हुए अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जीत प्रदेश में निश्चित है और जहां तक उनके मंत्री पद का चर्चा है वह कांग्रेस पार्टी हाई कमांड का फैसला रहेगा। चुनावी प्रचार में तेजी के साथ-साथ समर्थकों की उमड़ती भीड़ ने बुधवार को सुलियाली पंचायत में जय अजय तय अजय नारों के साथ समर्थन और जोश बढ़ाया। अजय महाजन ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पंचायत में डोर टू डोर किया।

अजय महाजन को लोहारपुरा और सुलीयाली पंचायत में भी भारी समर्थन मिला जिसके चलते लोहरपुरा पंचायत से भाजपा का दामन छोड़ अमित परमार, शेर मोहम्मद, पंकज, सिकंदर ठाकुर लोहारपुरा वार्ड मेम्बर ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन प्रदान किया। गौरतलब है की बीते दिन धनेटी पंचायत में भी अनेकों लोगो ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया, और इसके पूर्व भी अनेकों पंचायत से परिवारों ने भाजपा छोड़ अजय महाजन को समर्थन प्रदान किया है।

अजय महाजन की प्रचार गूंज नूरपुर शहर में भी तेजी पकड़ रही है जहां वह लोगों के बीच डोर टू डोर के द्वारा पहुंच रहे हैं। अजय महाजन ने कहा कि उनके प्रचार अभियान में उमड़ रही समर्थकों की भीड़ साबित कर रही हैं कि नूरपुर के इतिहास में शानदार जीत के साथ इतिहास बनाने जा रहा हैं। अजय महाजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि 12 नवंबर को सभी लोग अपने-अपने घरों से हर हाल में बाहर निकलकर अपना क़ीमती वोट जरूर डालें और देश एवं राज्य के विकास का हिस्सा बने।

नूरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया है उसे पूरा भी किया हैं। कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र के सभी वादों को प्राथमिकता देते हुए जरूर से जरूर पूरा किया जाएगा। कांग्रेस की 10 गारंटी में चाहे पुरानी पेंशन योजना बहाली की बात हो, पांच लाख से अधिक रोज़गार हो या फिर महिलाओं को हर माह प्रति माह 1500 रूपए देने का वादा हो, सभी को कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन