कांगड़ा यूथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य अजय शर्मा ने मरने के उपरांत नेत्र दान का लिया फैसला

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा यूथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य अजय शर्मा ने आज डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी चिकित्सा कॉलेज टांडा में मरने के उपरांत नेत्र दान करने की घोषणा की। जिससे किसी के जीवन में आंखों की रोशनी फिर से मिल सके। उनके इस फैसले में कांगड़ा यूथ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदन शर्मा उनके साथ मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने नेत्र बैंक में अपना नाम दर्ज करवाकर नेत्र दान का सर्टिफिकेट भी हासिल किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले लोग जीवित रहते ही ले लें ताकि समाज में लाखों नेत्रहीन व्यक्तियों को आंखो की रोशनी फिर से हासिल हो सकेगी जिससे वह दुनिया देख सकेंगे व अपने जीवन के आंख के अंधेरे को दूर कर सकेंगे।