अखिल भारतीय परिषद हमीरपुर, हर गांव में फहराएगी तिरंगा

सुशील शर्मा। हमीरपुर

अखिल भारतीय परिषद हमीरपुर विभाग जिसमें हमीरपुर और बिलासपुर जिला आतें हैं, में 15 अगस्त को प्रत्येक गांव में तिरंगा झंडा फहराएगी। हमीरपुर में पत्रकार सम्मेलन में जानकारी सांझा करते हुए विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत हमीरपुर विभाग के दोनों जिलों के गांवों में तिरंगा फहराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

अनिल ठाकुर जिला संयोजक एबीवीपी ने बताया कि देश भर में विद्यार्थी परिषद एक लाख गांवो, हिमाचल प्रदेश में लगभग 7500 गांव, हमीरपुर जिला के 450 व बिलासपुर जिला के 400 गांवों में विद्यार्थी परिषद कार्यकता झंडा फहराएंगे। उन्हांेने बताया कि इसकी तैयारियों के लिए विद्यार्थी परिषद ने हमीरपुर व बिलासपुर जिला में गणनायकों की रचना की है व उन गणनायकों के साथ प्रमुख और सह प्रमुखों की रखना की है।

  यह भी पढ़ेः- हिमाचलः आम आदमी पार्टी ने शुरू किया 2022 विधानसभा के लिए चुनावी अभियान