अर्की उपचुनावों के लिए सभी तैयारियां पूर्ण : उपायुक्त

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन जिला के के अर्की विधानसभा चुनावो के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने दी। उपायुक्त ने कहा कि चुनावो के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर इस मत उत्सव में भाग लेकर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करे। गौरतलब है कि जिला सोलन के अर्की में होने जा रहे उपुचनावो में भाजपा के रत्न पाल व कांग्रेस के संजय अवस्थी के भाग्य का फैसला 91 हजार 884 मतदाताओं के हाथ में है।

इनमें से 46 हजार चार सौ 83 पुरूश मतदाता है तो वहीं 45 हजार चार सौ एक महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। अर्की विधानसभा में कुल मतदाता 91 हजार 884 है। हमारे जिला संवाददाता से बात करते हुए उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने बताया कि अर्की उपचुनावों के लिए पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मतदाता बडी संख्या मे आकर लोकतंत्र के इस पर्व को खास बनाये। उपायुक्त ने कहा मतगणना कक्ष सहित सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर बैबकास्टिंग की जायेगी।