बच्चों का सर्वांगीण विकास ही स्कूल का उद्देश्य : कुलदीप सिंह

महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक संघ की प्रथम बैठक का आगाज

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

धर्मगिरी स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दुर्गा नवमी व दशहरा के पावन अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर का उद्घाटन राजपूत कल्याण ट्रस्ट के चेयरमैन एवं स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलदीप सिंह ठाकुर द्वारा दीप जलाकर किया गया। समारोह के प्रारंभ में स्कूल के समन्वयक मोनिका ने छात्रों की शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बारे में बताया समारोह में विद्यालय के छात्रों अमायरा, रुद्राक्ष, विवान, सात्विक, अयान, कनन, ताशी, विराज, अर्षिता, अनब व अनन्या आदि द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख सुभाष पठानिया द्वारा स्कूल का लक्ष्य व उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास व नैतिक मूल्यों के विकास बताया।इस शुभ अवसर पर प्रबंध निदेशक कुलदीप सिंह ठाकुर सहित राजपूत कल्याण सभा के वाइस चेयरमैन टेकचंद राणा, सभा के अध्यक्ष केएस चंबयाल, हिमाचल प्रशासनिक सेवानिवृत्त जगरूप सिंह राणा व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य पीसी राणा (रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल ), पंजाब सिंह राणा (रिटायर्ड डिप्टी कमीशन नवोदय विद्यालय), युद्धवीर सिंह कटोच (रिटायर्ड प्रिंसिपल हिमाचल शिक्षा विभाग) बीएस पठानिया (प्रबंध निदेशक द्रोणाचार्य कॉलेज रेत) व अभिभावक व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।