कांग्रेस के लगाए आरोपों के पीछे कोई आधार नहीं : सीएम

उमेश भारद्वाज। मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी प्रवास के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के नेताओं के द्वारा बार-बार सरकार पर सराज और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में ही विकास करवाने के आरोप पर जोरदार पलटवार किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के द्वारा आरोप लगाने से पहले प्रदेश में जगह-जगह जाकर हुए विकास को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोपों के पीछे कोई आधार नहीं है और सता से बाहर जाने की बौखलाहट के कारण बेवजह आरोप लगा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार के तीन वर्ष के कार्यालय के दौरान कांग्रेस के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को प्रदेश की जनता के द्वारा सीरे से खारिज किया गया हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय हर क्षेत्र में विकास करवाना है और इसके तहत प्रदेश में हाल ही में 3500 करोड़ रुपए के शिलान्यास और उद्घाटन वर्चुअली किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा का दौरा उनके द्वारा किया जाता है, उसमें 100 से लेकर 200 करोड़ रुपए तक के शिलान्यास किए जाते हैं और प्रदेश में लगातार विकास की बयार लिखी जा रही है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की चारों नगर निगम पर कब्जा करने का दावा किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर जनप्रतिनिधियों को चुनकर नगर निगम भेजें। उन्होंने कहा कि अगर मतदाता नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देती है, तो इसके दायरे में आने वाले सभी क्षेेेत्रों के विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।