पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें बच्चे

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर

सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने  राजकीय उच्च विद्यालय बनाल व चौकी जम्वाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की इस दौरान उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र राणा का स्कूल के मुख्य अध्यापकों रविदास और प्रिया कुमारी सहीत स्टाफ सदस्य ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई अपने संबोधन के दौरान विधायक ने शिक्षा ग्रहण करने वाले तमाम बच्चों बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेलों में भी बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली तमाम योजनाओं का पूरा लाभ छात्रों को मिले इस बात का पूरा ध्यान रखें।

यह भी पढ़ेंः उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी होंगे ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’

इसके साथ-साथ तमाम ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले स्कूल इनका समय-समय पर आयोजन करें ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके इस मौके पर विधायक ने दोनों स्कूलों को 10- 10 हज़ार रुपए की प्रोत्साहित राशि प्रदान की दोनों स्कूलो के प्रधानचार्य ने जो भी मांग रखी उसको चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का अस्वाशन दिया मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें