अमन शर्मा भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

अरुण पठानिया। रैहन

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत ढासोली के गांव तिहाल में पैदा हुआ। अमन शर्मा शनिवार 13 जून को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर भारतीय सैन्य एकेडमी देहरादून से पास आउट हुआ। अमन शर्मा के पिता राजेश शर्मा पिछले साल की हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से अध्यापक के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी माता मंजू लता शर्मा ग्रहणी है, जबकि छोटी बहन आकृति शर्मा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है।

अमन शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा कमेंट मेंसा पब्लिक स्कूल देहरी से हुई जमा दो की परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से पास आउट की बीएससी की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है । बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत अमन शर्मा ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की परीक्षा पास कर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में स्थाई कमीशन प्राप्त किया शनिवार 13 जून को देहरादून आईएमए के इतिहास में प्रथम बार कोशिश-19 महामारी के चलते पासिंग आउट परेड नवनियुक्त अफसरों के माता-पिता की गैरमौजूदगी मैं संपन्न हुई।

वहीं, अमन शर्मा को मेजर ईशान और उनकी पत्नी और अभिभावक बनकर स्टार लगाने की रस्म को पूरा किया। अमन शर्मा भारतीय सेना की आटिरलरी रेजिमेंट में जम्मू कश्मीर के दारस सेक्टर में अपनी सेवाएं देंगे। अमर शर्मा ने भारतीय सेना में इस प्रतिष्ठित पद को प्राप्त करने के श्रेय अपने पूरे परिवार अध्यापकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया।

मेहनत की सफलता की पूंजी है, ऐसे ऐसा अमन शर्मा ने सिद्ध करके दिखा दिया एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर सीडीएस परीक्षा द्वारा बिना किसी सैनिक पृष्ठभूमि के व केवल बीएससी की शिक्षा के बलबूते इस पद के लिए कमीशन प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं था। बेटे की इस सफलता एवं उपलब्धि पर माता-पिता दादा श्याम लाल सहित पूरा परिवार गदगद है तथा गर्व महसूस कर रहा है। और सारे क्षेत्र के लोग भी बहुत खुश हैं।