हिमाचल में बनेगा गोला-बारूद , लोगों मिलेगा रोजगार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो ।  सोलन


सोलन जिले के नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश की पहली गोला.बारूद बनाने वाली फैक्टरी स्थापित होगी। इसके लिए मंगलवार को प्रदेश सरकार ने एक निजी कंपनी कंपनी मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के साथ 5000 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है। इस फैक्टरी में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।  प्रदेश में फैक्टरी लगाने के लिए निजी कंपनी को करीब एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत होगी।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शिमला सचिवालय में प्रदेश सरकार और निजी कंपनी के बीच प्रदेश में टैंक और तोपों के लिए असलहे तैयार करने की इकाई स्थापित करने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।

बताते हैं यह देश की पहली कंपनी है जो इस तरह की इकाई स्थापित कर रही है।  प्रदेश सरकार की ओर से निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति और मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निर्देशक डॉ0 एससी कांसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।