तीन नई पंचायतों में पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि, लाेग परेशान

नरेश धीमान। योल

धर्मशाला मंडल के तहत आने वाली तीन नई पंचायतों में पिछले तीन-चार दिनों से पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। बताया जा रहा है कि भारी बरसात होने के कारण पानी के स्रोत टूटने से टंग टिकरी व उथड़ा ग्राम में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। हालांकि विभाग मुरम्मत कार्य में पूरी तरह से जुटा है, जिसके के लिए स्थानीय लोग प्रशासन व पक्ष-विपक्ष के नेताओं से फोन के माध्यम से संपर्क तो साध रहे हैं, लेकिन आम लोगों के फोन तक नहीं उठाए जा रहे।

इस बारे टिकरी के हरिजन मौहल्ला के कुछ लोगों ने उज्जवल हिमाचल से बातचीत में बताया कि हमने पानी के लिए प्रशासन से लेकर मौजूदा विधायक व पूर्व विधायक तक संपर्क साधा, लेकिन किसी ने हमारा फोन तक नहीं उठाया। अंत में थक-हार कर हमने समाजसेवी व धर्मशाला उपचुनाव में विधायक का चुनाव लड़ चुके आजाद उम्मीदवार राकेश चौधरी से संपर्क साधा और पानी का दुखड़ा सुनाया।

राकेश चौधरी ने तुरंत पानी के टैन्कर भेजे और पेयजल मुहैया करवाया और लोगों को राहत पहुंचाई। मौहल्ले के प्रीतम चंद, मनोहर दयाल, सुरेश व आशा आदि ने प्रशासन से एक हैंडपंप लगाने की गुहार लगाई है और कहा कि जो मुसीबत के वक्त काम आए। वहीं, अपना है राकेश चौधरी इस वक्त हमारे लिए मशीह से कम नहीं।