करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव की ह$या पर रोष

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजपूत सभा नूरपुर की कार्यकारणी की बैठक सभा के चेयरमैन मनोज पठानिया की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर रोष व्यक्त किया गया। मनोज पठानिया ने कहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेडी पंजाब से सटे हनुमानगढ़ जिले के राजपूत समाज के आक्रामक नेता के रूप में जाने जाते थे।

जिस प्रकार जयपुर में उनके घर में हत्या की गई। उससे क्षत्रीय समाज में भारी आक्रोश है। सभा के प्रधान गुरचरण सिंह ने सरकार से मांग की है कि अपराधियों को शीघ्र सलाखों के पीछे भेज कर फांसी की सजा दी जाए। सभा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवम सुखदेव सिंह के परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ेंः पेंशन से छूट रहे कर्मचारियों के लिए RS BALI को सौंपा ज्ञापन

बैठक में डॉ. संजीव गुलेरिया, कुशल पठानिया, जोगिंदर पठानिया, राजिंदर संबियाल, ओम प्रकाश, भूरी सिंह, प्रीतम मन्हास, राजीव पठानिया, दिग्विजय चिव, दलजीत पठानिया, संदीप पठानिया, इंद्र सेन आदि इस बैठक में मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय माहजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें