नौकरी पर न आने के आदेश से गुस्साए आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

Angry outsourced employees protested against the order not to come to the job
नौकरी पर न आने के आदेश से गुस्साए आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। चंबा
एनएचपीसी चमेरा (NHPC) चरण- 2 में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को शनिवार से नौकरी पर न आने के मौखिक आदेश प्रबंधन की ओर से प्राप्त होने से गुस्साए आउटसोर्स कर्मचारियों ने एनएचपीसी प्रबंधक के कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों के अध्यक्ष फारुख ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारी बीते करीब 2 दशकों से ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उन्हें समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है।

अब भी करीब तीन माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और इसी बीच 31 मार्च की शाम उन्हें दूरभाष के माध्यम से आदेश प्राप्त हुए कि 1 अप्रैल को 40 आउटसोर्स कर्मचारी नौकरी पर न आएं।

यह भी पढ़ेंः  भाजपा ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए वार्ड प्रवासी सह प्रभारी किए नियुक्त

जिसके बाद शनिवार सुबह चमेरा चरण-1 और 2 के करीब 250 आउटसोर्स कर्मचारी एकत्रित हुए और एनएचपीसी प्रबंधन के समक्ष अपने हक को लेकर उन्होंने आवाज भी बुलंद की। इस मौके पर राकेश कुमार, यशपाल, कमल, ज्योति, राज कुमारी, सुमन, संगीता कुमारी, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।