अनिल शर्मा मंडी की जनता को कर रहे गुमराह, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असमर्थ: रणवीर सिंह

उमेश भारद्वाज। मंडी

भारतीय जनता पार्टी मंडी के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने अनिल शर्मा पर मंडी की जनता को आंकड़ों के मायाजाल दिखा कर गुमराह करने का आरोप लगाया है। प्रैस को जारी बयान में रणवीर सिंह ने कहा कि मंडी की जनता सदर विधायक से पूछना चाहती है की पिछले दो सालों से उन्होंने कितनी योजनाएं विधायक प्राथमिकता में दी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और नाबार्ड में कितनी योजनाओं की सिफारिश उन्होंने सरकार के समक्ष रखी और विधानसभा में उनकी उपस्थिति कितनी है। रणवीर सिंह ने कहा कि इन कार्यों के लिए विधायक की सिफारिश आवश्यक होती है। लेकिन अनिल शर्मा सरासर झूठी बयानबाजी पर उतर गए हैं।

रणवीर सिंह ने कहा कि अनिल शर्मा पिछले दो सालों से पूरी तरह मंडी की जनता से दूर केवल अपने परिवार तक सीमित है। लेकिन सदर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की लोकप्रियता से घबरा कर अपनी असफलताओं के लिए वे सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक भारतीय जनता पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ कर विधायक बने हैं और यदि उन्हें किसी प्रकार की गलतफहमी है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ के देख लें। उन्होंने कहा कि विधायक पिछले चुनावों तक स्वर्गीय वीरभद्र सिंह पर निशाना साध रहे थे और आज अपने स्वार्थ के लिए वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं जो किसी की भी समझ से परे हैं।