नालागढ़ के नालका में पशुओं की दवा कंपनी में लगी आग

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के बागवानियां स्थित नालका में पशुओं की दवा निर्माता कंपनी में आग लगी। सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट नालागढ़ व बद्दी की तीन गाडिय़ां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नही हुआ।
आग कंपनी के स्टोर रूम में लगी जहां पर वेस्ट मेटिरियल रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार आज 2 बजकर 25 मिनट पर कंपनी में आग लगने की सूचना फायर डिपार्टमेंट की मिली थी। नालागढ़ फायर आफिस से दो गाडियां व एक गाड़ी बद्दी से मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं स्क्रैप स्टोर के ऊपर कंपनी में वैल्डिंग का काम चला हुआ था जिससे आग लगने का अंदेशा जताया गया है। फिलहाल पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस एसपी इल्मा अफरोज ने मौके का जायजा लिया। फायर डिपार्टमेंट नालागढ़ के फायर आफिसर जयपाल ने बताया कि आग को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया था किसी तरह का जानी नुकसान नही हुआ है और कंपनी के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...